I निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए –
एक तालाब में बहुत सारे मेंढक रहते थे और तालाब के बीच एक बड़ा सा लोहे का खंभा था एक दिन मेंढ़को ने तय किया कि जो भी इस खंभे पर चढ़ेगा वह विजेता माना जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वहाँ बहुत सारे मेंढक इकट्ठे हुए। उनके बार-बार कोशिश करने के बाद भी कोई ऊपर खंभे पर नहीं पहुँच पा रहा था। उनमें से एक छोटा मेंढक लगातार कोशिश करने पर खंभे के ऊपर जा पहुँचा। हालांकि वह भी कई बार गिरा उठा लेकिन प्रयास करता है। आखिरकार वह खंभे पर चढ़ने में सफल हुआ। जब सभी ने उसकी सफलता का राज़ पूछा तो उसने कहा - “मैं बहरा हूँ मुझे सुनाई नहीं देता लेकिन जब आप लोग जोर जोर से चिल्ला रहे थे तो मुझे लगा जैसे आप लोग मुझसे कह रहे हो कि तुम यह कर सकते हो, यह तुम्हारे लिए मुमकिन है तो मैंने ऐसा मान लिया कि मैं कर सकता हूँ और नतीजा आपके सामने है।”
प्र.1 तालाब में कौन रहते थे?