मौसम और जलवायु के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. किसी स्थान पर तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायुवेग आदि के संदर्भ में वायुमण्डल की प्रतिदिन की परिस्थिति उस स्थान का मौसम कहलाती है।
2. किसी स्थान के मौसम की लंबी अवधि, जैसे-25 वर्षों में एकत्रित आँकड़ों के आधार पर बना मौसम का पैटर्न, उस स्थान की जलवायु कहलाता है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?