Chapter 10: जीवों में श्वसन

Chapter 10: जीवों में श्वसन

7th Grade

5 Qs

quiz-placeholder

Similar activities

कक्षा 7th विज्ञान

कक्षा 7th विज्ञान

7th Grade

10 Qs

World Health Day

World Health Day

4th - 8th Grade

8 Qs

Corona

Corona

1st - 12th Grade

10 Qs

Synthetic fibres and plastic

Synthetic fibres and plastic

6th - 9th Grade

10 Qs

Science Class 7 Chapter 1

Science Class 7 Chapter 1

7th Grade

10 Qs

Battery_Chemistry

Battery_Chemistry

6th - 8th Grade

7 Qs

भौतिक परिवर्तन

भौतिक परिवर्तन

7th Grade

5 Qs

Welcome to science quiz created by nemichand Choudhary

Welcome to science quiz created by nemichand Choudhary

6th - 8th Grade

10 Qs

Chapter 10: जीवों में श्वसन

Chapter 10: जीवों में श्वसन

Assessment

Quiz

Science

7th Grade

Hard

Created by

Manish Kumar

Used 4+ times

FREE Resource

5 questions

Show all answers

1.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 5 pts

निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ, हमारी पेशियों में संचित होता है, जिससे ऐंठन होती है।

कार्बन डाइऑक्साइड

लैक्टिक अम्ल

जल

एल्कोहॉल

Answer explanation

Explanation

व्याख्याः

बहुत देर तक व्यायाम करने, तेज़ी से दौड़ने-साइकिल चलाने अथवा भारी वज़न उठाने जैसे कार्यों के लिये अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है, लेकिन ऊर्जा उत्पन्न करने के लिये हमारे शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमित होती है। ऐसी स्थिति में पेशी कोशिकाएँ अवायवीय श्वसन द्वारा ऊर्जा की अतिरिक्त मांग को पूरा करती हैं। इस प्रक्रम में ग्लूकोस के आंशिक विखण्डन से लैक्टिक अम्ल और कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण होता है। इस लैक्टिक अम्ल का संचय पेशियों में ऐंठन उत्पन्न करता है।

गर्म पानी से स्नान करने अथवा शरीर की मालिश करवाने पर ऐंठन से आराम मिलता है क्योंकि इससे रक्त का संचार बढ़ जाता है। इसके परिणामस्वरुप पेशी कोशिकाओं को ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है, जिससे लैक्टिक अम्ल का कार्बन डाइऑक्साइड और जल में पूर्ण विखंडन हो जाता है।

2.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 5 pts

अंतः श्वसित वायु तथा उच्छ्वसित वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत कितना होता है?

21% तथा 16.4%

16.4% तथा 21%

48% तथा 24%

24% तथा 14%

Answer explanation

Explanation

व्याख्याः हम जिस वायु का अंतः श्वसन तथा उच्छ्वसन करते हैं, वह गैसों का मिश्रण होती है। अंतःश्वसित वायु में 21% ऑक्सीजन तथा 0.04% कार्बन डाइआक्साइड होता है, जबकि उच्छवसित वायु में 16.4% ऑक्सीजन तथा 4.4% कार्बन डाइऑक्साइड होता है।

3.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 5 pts

विभिन्न जंतुओं में श्वसन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

1. भोजन में संचित ऊर्जा श्वसन के समय निर्मुक्त होती है।

2. कोशिका के अंदर ऑक्सीजन का उपयोग करके ग्लूकोस कार्बन डाइऑक्साइड और जल में विखण्डित हो जाता है।

3. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भोजन विखण्डन को वायवीय श्वसन (Aerobic Respiration) कहा जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

केवल 1 और 2

केवल 2

केवल 3

1, 2 और 3

Answer explanation

Explanation

व्याख्याः

भोजन में संचित ऊर्जा श्वसन के समय निर्मुक्त होती है। अतः सभी जीवों को भोजन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिये श्वसन की आवश्यकता होती है। अतः कथन 1 सही है।

कोशिका के अंदर भोजन (ग्लूकोस), ऑक्सीजन का उपयोग करके कार्बन डाइऑक्साइड और जल में विखण्डित होता है। अतः कथन 2 भी सही है। कोशिका में भोजन विखंडन के प्रक्रम में ऊर्जा मुक्त होती है। यह प्रक्रम कोशिकीय श्वसन (Cellular Respiration) कहलाता है।

कथन 3 गलत है क्योंकि ऑक्सीजन की उपस्थिति में भोजन के विखण्डन की प्रक्रिया वायवीय श्वसन कहलाती है, जबकि ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भोजन का विखण्डन अवायवीय श्वसन (Anaerobic Respiration) कहलाता है।

4.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 5 pts

निम्नलिखित कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

1. केंचुए श्वसन कार्य त्वचा से करते हैं।

2. मेढक में मनुष्य की भाँति फेफड़े होते हैं, तथापि वे अपनी त्वचा से श्वसन करते हैं।

नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये -

केवल 1

न तो 1 और न ही 2

1 और 2 दोनों

केवल 2

Answer explanation

Explanation

व्याख्याः केंचुए अपनी त्वचा से श्वसन करते हैं। केंचुए की त्वचा स्पर्श करने पर आर्द्र और श्लेष्मीय प्रतीत होती है। इनमे से गैसों का आवागमन आसानी से हो जाता है। मेढक भी अपनी त्वचा से श्वसन करते हैं। इनकी भी त्वचा आर्द्र और श्लेष्मीय होती है।

5.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 5 pts

पौधे का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग लैंगिक जनन में भाग लेता है?

(i) फूल

(ii) बीज

(iii) फल

(iv) शाखा

नीचे से सही उत्तर चुनें:

(i) और (ii)

(i), (ii) और (iii)

(iii) और (iv)

(ii), (iii) और (iv)